खत्म होने वाला है इंटरनेट का वजूद | नही चलेगी कोई भी मशीन |भविष्यमालिका की भविष्यवाणी सच होगी |



क्या भविष्य में खत्म हो जाएगा प्रथ्वी पर से इंटरनेट ।
और मानव जाति पर छा जाएगा अज्ञान के अंधकार का संकट ।

और आज हम आपको बताएंगे भविष्य मालिका की एक ऐसी डरावनी भविष्यवाणी के बारे में जो सत्य होगी या नहीं जो आज भी श्रीहरि के भक्तो के बीच विवाद का मुद्दा है। 

भविष्य मालिका के अनुसार हमारी पृथ्वी का कलयुग का अंत चल रहा है और अभी हम सभी कलयुग और सतयुग के बीच के संधिकाल में है ।

जिसमे कलयुग के लोगो को सुधारने और भगवान कल्कि के शरण में जाने का आखिरी मौका मिलेगा ।

कल्कि भगवान के द्वारा कलयुग के अंत से पहले दुनिया में क्या क्या होगा इसके बारे में बताते हुए भविष्य मालिका की एक भविष्यवाणी में संत अच्युतानंद दास जी लिखते है कि एक समय ऐसा आएगा । 

जब सभी बिजली से चलने वाले उपकरण, इलेक्ट्रानिक डिवाइसेस, काम करना बंद कर देंगे। 

उस समय विश्व के बड़े से बड़े वैज्ञानिकों की बुद्धि काम नही करेगी ।

वे व्यर्थ की बाते करने लगेंगे। खुद को समाज की रोशनी समझने वाले सर्वोत्तम बुद्धिजीवी समझने वाले लोग बाते तो बहुत करेंगे पर कुछ कर नही पाएंगे ।

तकनीकी उन्नति के कारण जिन देशों में अहंकार था या है उनका अहंकार चूर चूर हो जायेगा उन्हे समझ नही आयेगा कि क्या करे ।

संत अच्युतानंद दास जी आगे लिखते है कि वो को मालिका में लिख रहे है वह दुनिया के सभी लोगो के लिए नही है। 

जो लोग पिछले जन्मों से भगवान हरी यानी हमारे जगन्नाथ श्रीकृष्ण के भक्त थे वो ही इस जन्म में भी भविष्य मालिका में रुचि लेंगे ।

उन्ही तक यह चेतावनियां कल्कि प्रभु के आने से पहले बार बार पहुचाई जाएंगी ।

ताकि वो तैयार रहे और भगवान कल्कि की तलाश करे माना जाता है माना जाता है कि शायद इसी कारण से आज दुनिया की 99% लोगो को मालिका के बारे में पता ही नही है ।

और हजारों ऐसे लोग है जो आज भी भविष्य मालिका को झूठा मानते है। और मानते ही रहेंगे। 

संत अच्युतानंद दास जी ने अपनी भविष्यवाणियों में आगे लिखते है कि कलयुग के सतयुग के इस संक्रमण में बहुत से लोगो को वेदों और पुराणों का कुछ ज्ञान होगा ।

और वो लाखो शिष्य भी बनाएंगे लेकिन ज्ञान के अहंकार के कारण उन्हें भगवान से मिलने का मौका नहीं मिलेगा ।

और उन्हे भक्त नही माना जायेगा और जो भोले है सरल है जिनमे अहंकार नहीं है वही भगवान कल्कि से मिलेंगे और वही उनके भक्त होंगे ।

आपका इन भविष्यवाणियों के बारे में क्या मानना है क्या वाकई में आने वक्त में मानवता के बीच से गायब हो जायेगा आज की सबसे बड़ी ताकत इंटरनेट 
हमे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं

Comments