ये सच्ची घटना घटी है एक 15 साल के बच्चे लाखन के साथ
जो कुछ दिन पहले गणेश विसर्जन में शामिल होने के लिए समुद्र किनारे गया था उसी दौरान एक भयंकर लहर आई और उसे गहरे समुद्र में बहा ले गई
उसके बाद रेस्क्यू टीम समुद्र में उतरी और बहुत ढूंढने के बाद भी लाखन का कोई पता नहीं चल सका
तब उसके परिवार वालो ने भी मान लिया के उनका बच्चा अब इस दुनिया में नही है
और जब सभी ने लाखन के जिंदा रहने की उम्मीद छोड़ दी थी तब भगवान गणेश ने दिखाया अपना चमत्कार
डूबने के 36 घंटे बाद वही लड़का जिंदा घर पहुंच गया
घर पहुंच कर जब बच्चे ने बताया की जब मैं गहरे समुद्र में डूबने लगा था तो मेरे सामने अचानक गणेश जी की एक मूर्ति आ गई और मैं गणेश जी का हांथ पकड़ कर 36 घंटे तक समुद्र में तैरता रहा
गणेश जी ने मेरी जान बचाई और शायद उन्होंने ही मेरी रक्षा के लिए मछवारो को भी वहां भेजा
जिनके सहारे मैं सुरक्षित घर पहुंच गया
इस चमत्कार को शेयर जरूर करे
Comments
Post a Comment